Advertisement

A motivational stories

Problem को solve करना सीखो【A Motivational story】 एक लड़की किसी कारण से बहुत परेशान नजर आ रही थी।उसने पिताजी से इस बारे में बात की। पुत्री:-Dad,मैं कोई भी काम सही से नही कर पा रही हूँ, हर जगह कही न कहीं परेशानिया आ जाती है।और मैं उसमे काम नही कर पाती हुँ। पिता उसे एक kitchen रूम में लेकर के गए।फिर कहा कि"जाओ एक अंडा, एक आलू,और एक कॉफी लेकर के आओ। बेटी ने सभी समान किचन में लाकर के रख दिया। उनके बाद उसके पिता ने 20℃ ताप पर आलू,कॉफी और अंडे को गर्म पानी पर अलग अलग पतीले पर रख दिया।कुछ समय बाद उन सभी को देखा गया। आलू उसी ताप पर नरम हो चुका है, जबकि अंडा उसी ताप पर कठोर हो गया, लेकिन कॉफी इसी ताप पर गर्म पानी से मिलकर के एक नया और स्वादिष्ट पेय पदार्थ बनाता है। बेटी ने इसे देखते हुए पूछा कि इसमें मेरे सवाल से क्या लेना देना है,फिर पिता ने बताया कि देखो अंडा पहले अंदर से नरम था परंतु थोड़ी सी मुश्किल के बाद यह कठोर हो गया,जबकि आलू अंदर से कठोर घ परन्तु थोड़ा मुश्किल परने पर वह नरम हो गया ,जबकि वही कॉफी समान परेशानी होते हुए भी परेशानी के घुल मिल कर एक नया पदार्थ बनाता है। कहानी की सिख हम सभी मनुष्यों को कॉफी की तरह होना चाहिए जो परेशानी को हल करना जानता हो।और मुश्किल की समय मे टूटे ना,या कठोर न हो।बल्कि मिलकर एक नया पदार्थ का निर्माण करें।
 लेखक..:सौरभ कुमार【A Google Boy】
click here

0 Comments:

Post a Comment

Please comment